Bank of India Apprentice Recruitment 2025: यदि आप भी बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप सभी के लिए एक अच्छी खुशखबरी निकाल कर सामने आ रही है आप सभी को बता दें कि, बैंक ऑफ़ इंडिया (BOI) के द्वारा 400 पदों पर Apprentice पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया गया है। जिसकी संपूर्ण जानकारी हम आप सभी को अपनी आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताएंगे।
जो उम्मीदवार इस Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 के लिए इच्छुक हैं, वे01 मार्च 2025 से 15 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस Article में, हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पदों का विवरण, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान और अन्य आवश्यक विवरण प्रदान कर रहे हैं ताकि आप इस अवसर का पूरा लाभ उठा सकें।
Bank of India Apprentice Recruitment 2025: Eligibility Criteria
पद
आवश्यक योग्यता
Apprentice
आवेदक स्नातक (Graduate) पास होना चाहिए। उम्र 01.01.2025 से मान्य होगी। सभी दस्तावेज़ (Documents) उपलब्ध होने चाहिए। आवेदक को NATS पोर्टल (nats.education.gov.in) पर रजिस्टर होना चाहिए।
Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Age Limit
Category
Minimum Age
Maximum Age
Age Relaxation
General / EWS
20 Years
28 Years
No Relaxation
SC / ST
20 Years
28 Years
+5 Years (33 Years)
OBC
20 Years
28 Years
+3 Years (31 Years)
PwBD
20 Years
28 Years
+10 Years (38 Years)
Bank of India Apprentice Recruitment 2025 – Application Fee
Category
Fees
Gen / OBC/ EWS
₹800/-
SC/ ST
₹600/-
Female
₹600/-
PH
₹400/-
Payment Mode
Online
Bank of India Apprentice Stipend Details
Bank Contribution
₹7,500
Government Subsidy (DBT)
₹4,500
Total Stipend
₹12,000
NATS Apprentice Training Registration Process
यदि आप सरकारी अपरेंटिस योजनाओं में हिस्सा लेना है, तो NATS पोर्टल आपकी मदद करेगा। यह केंद्र सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप देशभर की कई प्रशिक्षण योजनाओं के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं। शुरुआत करने के लिए, सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और कुछ ही मिनटों में अपना अकाउंट बना लें-
NATS के विभागीय Website पर जाइए, जिसका डायरेक्ट Link आपको Important Link में मिल जाएगा।
Website के ऊपर की तरफ “Student” का Option मिलेगा, उस पर क्लिक कीजिए।
आपके सामने दो Options खुलेंगे – “Student Register” और “Student Login”।
यदि आप पहली बार इस पोर्टल के माध्यम से Apprentice के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो “Student Register” पर क्लिक कीजिए।
अब आपके सामने एक Form खुलेगा, जिसमें आपको अपनी Basic Details भरनी होंगी, जैसे – आपकी पढ़ाई, Date of Birth आदि। साथ ही, अपना Aadhaar Card भी Upload कीजिए। अंत में, Password Set करके “Submit” बटन पर क्लिक कीजिए।
Registration के लिए आवश्यक Documents की List आपके सामने आ जाएगी, उस पर “Yes” पर क्लिक कीजिए।
अब आपके सामने Email ID और Mobile Number भरने का Box आएगा, उसमें Details भरिए और नीचे दिए गए Captcha Code को Fill करके “Send OTP” पर क्लिक कीजिए।
OTP आपके Email ID और Mobile Number पर भेजा जाएगा, उसे Fill कीजिए और “Verify OTP” पर क्लिक कीजिए।
इसके बाद आपके Email ID पर एक Activation Link भेजा जाएगा, उसे Open करके उस Link पर क्लिक कीजिए। इसके बाद आपकी ID Activate हो जाएगी।
अब आपको फिर से इस Portal पर आना है और इस बार “Student Login” वाले Option पर क्लिक कीजिए।
अपना Email ID और Password भरकर Captcha में दिए गए Question का Answer देकर “Login” बटन पर क्लिक कीजिए।
अब आपको पाँच Steps में अपना Form Fill करना होगा – पहले Step में Basic Details भरिए और “Continue” पर क्लिक कीजिए, दूसरे में Educational Details, तीसरे में Communication Information, चौथे में Training Preference और पाँचवें में अपना Bank Detail भरिए।
सभी Details भरने के बाद “Save & Continue” बटन पर क्लिक कीजिए।
आपके द्वारा भरी गई Details का एक Preview दिखेगा। यदि कोई जानकारी गलत है, तो “Edit” बटन पर क्लिक करके सही कीजिए, अन्यथा “Final Submit” बटन पर क्लिक कीजिए।
इन Steps को केवल एक बार Fill करना होगा। इसके बाद, जितने भी Apprentice के Forms आएंगे, उन्हें आप सिर्फ एक Click में Apply कर पाएंगे। आपको बार-बार सारी Details भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
How to Apply for Bank of India Apprentice Recruitment 2025?
यदि आपने NATS पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है, तो अब आपको फॉर्म भरने में मात्र 1 से 2 मिनट का समय लगेगा।
How to Apply for Bank of India Apprentice Recruitment 2025?
बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने के लिए “Student Login” पर क्लिक कीजिए।
अपना Email ID, Password और Captcha Code भरकर “Login” बटन पर क्लिक कीजिए।
अब आपके सामने Portal का Dashboard खुलेगा, जहां आपके लिए उपलब्ध सभी Apprentice भर्ती दिखेंगी।
आपको “Bank of India Apprentice” को खोजना है। यदि आपको यह नहीं दिखता है, तो “Search” ऑप्शन का उपयोग करके इस form को सर्च कीजिए।
जब यह form मिल जाए, तो “Apply Now” बटन पर क्लिक कर दीजिए।
इसके बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक अप्लाई हो जाएगा।
Required Documents
आवेदक का आधार कार्ड
10th / 12th / Graduation सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र (केवल SC/ST/OBC के लिए, General कैटेगरी के लिए आवश्यक नहीं)
EWS प्रमाण पत्र (जो EWS सेलेक्ट करते हैं, उनके लिए अनिवार्य)
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर
आवेदन शुल्क (Application Fee)
Selection Process for Bank of India Apprentice Recruitment 2025
Online Exam
सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी, गणितीय और तार्किक क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान से जुड़े प्रश्न होंगे।
90 मिनट/ 100 प्रश्न
Local Language Test
जिस राज्य से आवेदन किया है, उस राज्य की भाषा का ज्ञान जरूरी है।
परीक्षा के बाद
Document Verification
मूल दस्तावेज़ जमा करने होंगे (आधार, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि)।
कॉल लेटर में दी गई तिथि पर
Medical Test
उम्मीदवार को बैंक के नियमों के अनुसार फिट होना चाहिए।
दस्तावेज़ सत्यापन के बाद
Bank of India Apprentice Recruitment 2025 Exam Pattern