District Court Bilaspur Vacancy 2025: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली और छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा-निर्देशों के अनुसार, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अंतर्गत कार्यालय सहायक/क्लर्क और कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेंडेंट) के रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती के लिए योग्य भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहें हैं।
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2025 से शुरू हो चुकी और इच्छुक उम्मीदवार 27 फरवरी 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप DLSA बिलासपुर में नौकरी की तलाश में हैं,तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है। इस आर्टिकल में हम आपको पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे, जिससे आप बिना किसी दिक्कत के आवेदन कर सकें। इस सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी आप हमारे इस लेख में प्राप्त कर सकते हैं।
District Court Bilaspur Vacancy 2025 Important Dates
Event
Date
Notification Release
05 February 2025
Application Start
05 February 2025 (11:00 AM)
Last Date to Apply
27 February 2025 (05:00 PM)
Skill Test/Interview Date
To be announced
District Court Bilaspur Vacancy 2025 Vacancy Details
Post Name
Vacancies
कार्यालय सहायक/ क्लर्क
03
कार्यालय भृत्य
02
Bilaspur District Court Vacancy 2025 Eligibility Criteria
Office Assistant/Clerk (कार्यालय सहायक/क्लर्क):
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
कंप्यूटर संचालन, डेटा एंट्री, और वर्ड प्रोसेसिंग में प्रवीणता आवश्यक है।
उम्मीदवारों की अच्छी टाइपिंग गति होनी चाहिए।
फाइलों का प्रबंधन, रिकॉर्ड बनाए रखने और लिखावट लेने की क्षमता आवश्यक है।
Office Peon कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट):
उम्मीदवारों ने न्यूनतम 5वीं कक्षा और अधिकतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।
जिन उम्मीदवारों के पास वैध एलएमवी (लाइट मोटर वाहन) ड्राइविंग लाइसेंस है, उन्हें वरीयता दी जाएगी।
दैनिक कार्यालय के कार्यों को संभालने के लिए शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए।
नोट- आवेदक को आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से इस आशय का घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह कक्षा आठवीं से अधिक की शैक्षणिक योग्यता नहीं रखता है। यदि आवेदक कक्षा आठवीं से अधिक की शैक्षणिक योग्यता रखता है तो उसके आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।
Age Limit (आयु सीमा)
न्यूनतम आयु सीमा
18 वर्ष
आधिकतम आयु सीमा
35 वर्ष
Application Fee (आवेदन शुल्क)
अनारक्षित वर्ग, आरक्षित वर्ग
–
ST/SC/
–
PWD
–
Bilaspur District Court Recruitment 2025 : वेतनमान
पद का नाम
एकमुश्त वेतन
कार्यालय सहायक/ क्लर्क
20000/-
कार्यालय भृत्य
12000/-
How to Apply (आवेदन प्रक्रिया)
विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में आवेदन पत्र पूर्णतः साफ सुथरा भरे हुए बंद लिफाफे में जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर (छ. ग. ) पिन 495001 में दिनाँक 27-02-2025 की संध्या 05.00 बजे तक कार्यालय में रखे ड्रॉप बॉक्स में जमा करना होगा। पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, ई-मेल, फैक्स एवं कोरियर एवं अन्य माध्यम से प्राप्त / प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
दिनांक 27-02-2025 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवेदन पत्र के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत शासकीय रोवकों को छोड़कर) की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।