Indian Army NCC 58th Batch Recruitment 2025: नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पोस्ट में, यदि आप भारतीय सेना नौकरी की तैयारी कर रहें है तो आपके लिए अच्छी खबर है, भारतीय सेना द्वारा राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) वालों को सीधे लेफ्टिनेंट बनने का शानदार मौका दिया जा रहा है। भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा आधिकारिक तौर पर NCC Special Entry Scheme 58th Course के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की गयी है।
Indian Army NCC 58th Batch Recruitment 2025 के तहत कुल 76 पदो पर भर्ती की जायेगी, जिसके लिए 14 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरु किया गया है, तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तक है। Indian Army NCC Special Entry Scheme 2025 से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे विभागीय विज्ञापन,वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किया गया है। इस सरकारी नौकरी से जुड़ी सभी जानकारी आप हमारे इस लेख में प्राप्त कर सकते हैं।
Indian Army NCC 58th Batch Recruitment 2025: Overview
Name of the Force | Indian Army |
Name of the Article | Indian Army NCC 58th Batch Recruitment 2025 |
Type of Article | Latest Job |
Who Can Apply? | All India Applicants Can Apply |
Name of the Post | NCC 58th Entry October 2025 |
No of Post | 76 |
Mode of Application | Online |
Salary | ₹56,100/- ₹1,77,500/- |
Online Application Starts From | 14th January, 2025 |
Last Date of Online Application | 15th March, 2025 |
Official Website | https://joinindianarmy.nic.in |
Indian Army NCC 58th Batch Recruitment 2025 Important Dates
Online Apply Start Date | 14th January, 2025 |
Online Apply Last Date | 15th March, 2025 |
Exam Date | Notify Later |
Course Starting Date | October 2025 |
Indian Army NCC Batch Vacancy 2025
Post Name | Total Vacancies |
---|---|
NCC MEN 58 Entry October 2025 | 70 |
NCC Women 58 Entry October 2025 | 06 |
Total Posts | 76 |
Indian Army NCC 58th Special Entry Pay Scale
Army NCC 58th Special Entry का वेतन स्तर 10 के अंतर्गत आता है। प्रारंभिक मूल वेतन ₹56,100/- से ₹1,77,500/- प्रति माह होगा। अतिरिक्त लाभों में महंगाई भत्ता, सैन्य सेवा वेतन और अन्य भत्ते शामिल हैं।
Post Name | Salary per month |
---|---|
Army NCC | ₹56,100/- से ₹1,77,500/- |
Indian Army NCC 58th Batch Recruitment 2025 Application Fees
Gen/ OBC/ EWS | Rs. 0/- |
SC/ ST/ PWD | Rs. 0/- |
Mode of Payment | Online |
Indian Army NCC 58th Special Entry Eligibility Criteria
इंडियन आर्मी NCC स्पेशल एंट्री के लिए पात्रता मापदंड इस प्रकार हैं:-
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualifications)
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए।
- साथ ही एनसीसी की ‘सी’ प्रमाणपत्र परीक्षा में न्यूनतम ‘बी’ ग्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।
- इस भर्ती में केवल अविवाहित महिला, पुरुष अभ्यर्थी ही शामिल हो सकते हैं।
आयु सीमा (Age Limit)
- इंडियन आर्मी की इस भर्ती में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
- अभ्यर्थियों की आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर होगी।
Indian Army NCC Special Entry Selection Process
Indian Army NCC 58th Special Entry मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें हम, कुछ बिंदुओं की मदद से चयन प्रक्रिया / सेलेक्शन प्रोसेस के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों का शॉर्टलिस्टिंग किया जायेगा ।
- फिर SSB Exam (Stage-I, & II) आयोजित होगी । SSB परीक्षा, सेवा चयन बोर्ड (SSB) का साक्षात्कार है. यह परीक्षा भारतीय सेना, नौसेना, और वायु सेना में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में उम्मीदवारों के व्यक्तित्व, बुद्धिमत्ता, और योग्यता का मूल्यांकन किया जाता है।
- SSB परीक्षा के बाद मेडिकल परीक्षा (Medical Examination) होगी ।
- फाइनल मेरिट (Final Result) सूची SSB परीक्षा के आधार पर होगी ।
उपरोक्त सभी मापदंडो को पूरा करके आप आसानी से इस भर्ती मे अप्लाई कर सकते है Army NCC Special Entry के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
How to Apply Online in Indian Army NCC 58th Batch Recruitment 2025?
आप सभी आवेदक व युवा जो कि, इंडियन आर्मी 58वां NCC स्पेशल एंट्री भर्ती 2025 मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ ऑनलाइन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Indian Army NCC 58th Batch Recruitment 2025 मे, आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा जो कुछ, इस प्रकार का होगा

- कॅप्टचा डालें और ENTER WEBSITE पर क्लिक करें, फिर Officers Entry Apply / Login पर क्लिक करें । New Registration (नया पंजीकरण) अथवा लॉगिन करें (पहले से रजिस्टर है तो लॉगिन करें अन्यथा नया रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें)
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
- सभी आवश्यक दस्तावेजो को (JPG, PNG, PDF) फॉर्मेट में स्कैन करके अपलोड करना होगा,
- अन्त में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको रसीद मिल जायेगी जिसका आपको प्रिंट प्राप्त कर लेना होगा।
Read Also- CISF ने 10वीं पास के लिए निकाली कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती, जाने पूरी प्रक्रिया
Direct Link To Download Official Advertisement of Indian Army NCC 58th Special Entry Recruitment 2025? | Click Here |
Direct Link To Apply Online In Indian Army NCC 58th Special Entry | Click Here |
Official Website | Click Here |
All Latest CG Govt Jobs | Click Here |
Join WhatsApp Group | Join Now |
Required Documents For Army NCC Special Entry Scheme 2025?
- आवेदक का आधार कार्ड।
- आवेदक का कलर फोटो तथा सिग्नेचर।
- आवेदक का मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी।
- शैक्षणिक योग्यता (10वीं, 12वीं, कॉलेज) अंकसूची।
- आरक्षित वर्ग के लिए जाति प्रमाण पत्र।
- अभ्यर्थी का NCC प्रमाण पत्र ।
- अन्य आवश्यक दस्तावेज।
निष्कर्ष
Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2025 सरकारी नौकरी पाने का एक बेहतरीन अवसर है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द आवेदन करें और परीक्षा की तैयारी शुरू करें। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। ऐसे ही अपडेट के लिए आप वेबसाइट CG Update पर भी Visit करके देख सकते हैं।