Sakhi One Stop Center Narayanpur Bharti 2025: कार्यालय कलेक्टर (महिला एवं बाल विकास विभाग) नारायणपुर, जिला नारायणपुर (छ.ग.) अंतर्गत संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर नारायणपुर में दैनिक कार्यों के संचालन हेतु विभिन्न पदों भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसूचना जारी किया गया है। इक्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 05-04-2025 को निर्धारित स्थान पर वॉक-इन-इंटरव्यू में सम्मिलित हो सकते हैं।
इस आर्टिकल में, हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पदों का विवरण, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान और अन्य आवश्यक विवरण प्रदान कर रहे हैं ताकि आप इस अवसर का पूरा लाभ उठा सकें।
Sakhi One Stop Center Narayanpur Recruitment 2025 Important Dates
Events
Dates
अधिसूचना जारी होने की तिथि
20 मार्च 2025
वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि
05 अप्रैल 2025
वॉक-इन-इंटरव्यू स्थान
जिला पंचायत संसाधन केंद्र, जिला नारायणपुर
Vacancy Details of Sakhi One Stop Center Narayanpur Bharti 2025
पदों के नाम
रिक्त पदों की संख्या
केंद्र प्रशासक
01 पद
साइको-सोशल काउंसलर
01 पद
केस वर्कर
01 पद
पैरालीगल कार्मिक/वकील
01 पद
पैरा-मेडिकल कर्मी
01 पद
सुरक्षा गार्ड/नाइट गार्ड
03 पद
कुल
08
Category Wise Fee Details of Sakhi One Stop Center NarayanpurRecruitment 2025
Category
Application Fees
Gen/OBC/EWS
–
SC/ST/PWD/Other
–
Sakhi One Stop Center Narayanpur Bharti 2025 Eligibility Criteria
पद का नाम
शैक्षणिक/आवश्यक योग्यता
केंद्र प्रशासक
कानून/समाज कार्य/समाजशास्त्र/मनोविज्ञान में मास्टर डिग्री और 5 वर्षों का अनुभव
साइको-सोशल काउंसलर
मनोविज्ञान/स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रोफेशनल डिग्री और 3 वर्षों का अनुभव
केस वर्कर
कानून/समाज कार्य/समाजशास्त्र में स्नातक और 3 वर्षों का अनुभव
पैरालीगल कार्मिक/वकील
विधि स्नातक और 3 वर्षों का अनुभव
पैरा-मेडिकल कर्मी
पैरा-मेडिकल में प्रोफेशनल डिग्री और 3 वर्षों का अनुभव
सुरक्षा गार्ड/नाइट गार्ड
8वीं पास और 2 वर्षों का अनुभव, पूर्व सैन्य/अर्धसैनिक को प्राथमिकता
Age Limit
न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
अधिकतम आयु: 35 वर्ष
आयु की गणना 01जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
Selection Process Of Sakhi One Stop Center Narayanpur Vacancy 2025
चयन प्रक्रिया निम्नलिखित मापदंडों पर आधारित होगी:
शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 60 अंक।
कार्य अनुभव के लिए अधिकतम 10 अंक।
साक्षात्कार के आधार पर 20 अंक।
स्थानीय भाषा (छत्तीसगढ़ी/गोंडी) का ज्ञान अनिवार्य।
Salary Details of CGWCD Narayanpur Recruitment 2025
पद का नाम
मासिक वेतन
केंद्र प्रशासक
₹31,460
साइको-सोशल काउंसलर
₹25,780
केस वर्कर
₹18,420
पैरालीगल कार्मिक/वकील
₹18,420
पैरा-मेडिकल कर्मी
₹18,420
सुरक्षा गार्ड/नाइट गार्ड
₹11,720
How to Apply in Sakhi One Stop Center Narayanpur Bharti 2025?
पुर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, जाति, निवास इत्यादि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करके 05 अप्रैल 2025 को सुबह 09:00 बजे साक्षात्कार स्थल पर उपस्थित होवें। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट सूची जारी की जाएगी।