SECR Railway Bilaspur Teacher Vacancy 2025: दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर में शिक्षक के 84 पदों पर भर्ती

SECR Railway Bilaspur Teacher Vacancy 2025

SECR Railway Bilaspur Teacher Vacancy 2025: नमस्कार साथियों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग पोस्ट में, क्या आप भी छत्तीसगढ़ की उन बेरोजगार युवाओं में से हैं जिन्हें नौकरी की तलाश है तो हम आपके लिए एक अच्छी खबर लाए हैं, बिलासपुर मंडल के एस.ई.सी. रेल्वे/एच.एस.एस. नंबर-। एवं नंबर-2 बिलासपुर के स्कूलों हेतु 84 शिक्षकों की भर्ती वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जा रहा है।यदि आप शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं और Railway Bilaspur में नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह भर्ती प्रक्रिया आपके लिए सुनहरा मौका हो सकती है।

SECR Railway Bilaspur Teacher Vacancy 2025

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए अंशकालीन संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। भर्ती प्रक्रिया के तहत, साक्षात्कार दिनांक 05-03-2025 से 07-03-2025 तक एवं 10-03-2025 को 09:00 बजे से 10:00 बजे के बीच निर्धारित स्थान पर रिपोर्ट कर अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय पर अपने Important Documents के साथ उपस्थित हों।

इस Article में, हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे पदों का विवरण, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, वेतनमान और अन्य आवश्यक विवरण प्रदान कर रहे हैं ताकि आप इस अवसर का पूरा लाभ उठा सकें।

SECR Railway Bilaspur Teacher Vacancy 2025: Short Overview

ParticularsDetails
OrganizationSouth East Central Railway
Post NameTeacher
Number of posts84 posts
Mode of ApplicationOffline
Interview Dates05, 07 & 10 March 2025
Job LocationBilaspur
Official Websitehttps://dhamtari.kvs.ac.in/

SECR Railway Bilaspur Teacher Vacancy 2025: Important Dates

EventDate
साक्षात्कार तिथि (बिलासपुर)05-03-2025 से 07-03-2025
साक्षात्कार तिथि (शहडोल)10-03-2025
आवेदन करने की अंतिम तिथिइंटरव्यू के दिन तक

SECR Railway Bilaspur Teacher Recruitment 2025: Vacancy Details

पदपदों की संख्या
PGT (Teacher)11
TGT (Teacher)32
PST (Teacher)41
Total84

SECR Railway Bilaspur Teacher Vacancy 2025: Eligibility Criteria

पदआवश्यक योग्यता
PGT (Teacher)सम्बंधित विषय में स्नातकोत्तर एवं बीएड
TGT (Teacher)सम्बंधित विषय में स्नातक एवं बीएड
PST (Teacher)बारहवीं पास एवं डीएड

Bilaspur SECR Recruitment 2025 Age Limit

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु65 वर्ष

SECR Railway Bilaspur Teacher Vacancy 2025 – Application Fee

CategoryApplication Fee
General/OBC/EWS₹ 0/-
SC/ST/Female₹ 0/-
PwBD Candidates₹ 0/-

How to Apply For SECR Railway Bilaspur Teacher Vacancy 2025

  1. इच्छुक उम्मीदवार SECR Railway Bilaspur की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
  2. आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  3. आवेदन पत्र को साक्षात्कार के दिन 05-03-2025 से 07-03-2025 तक एवं 10-03-2025 को निर्धारित स्थान में उपस्थित हो कर मूल प्रमाण पत्रों और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्रस्तुत करें।
  4. रिक्त पदों की संख्या अस्थाई है, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर द्वारा आवश्यकता के अनुसार पदों की संख्या बधाई एवं घटाई जा सकती है।

SECR Railway Bilaspur Teacher Recruitment Salary 

PostSalary
PGT (Teacher)₹27500/-
TGT (Teacher)₹26,250/-
PST (Teacher)₹21,250/-

Also Read: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 518 पदों पर बम्पर भर्ती

Important Links

Official Notification PDF LinkClick Here
Application LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

Latest Post